
शिक्षको की महाआक्रोश रैली कल….उमड़ेगा जनसैलाब…
राजधानी पहुंचेंगे प्रदेशभर के हजारों प्रधान पाठक/यूडीटी एवं शिक्षक एलबी संवर्ग…
रायपुर //-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा कल 13 अगस्त को राजधानी में महाआक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। उक्त महाआक्रोश रैली में प्रदेशभर के सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता एलबी के साथ साथ प्राथमिक प्रधान पाठक एवं यूडीटी भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक/यूडीटी मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रदेशभर में विगत 10 अगस्त से शिक्षकों का आंदोलन जारी है। पहले यह आंदोलन ब्लाक और जिला मुख्यालयों में चल रहा था जिसे अब राजधानी में शिफ्ट किया जाएगा।
प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों से अपील किया है कि वे अपनी जायज मांगो के समर्थन में महाआक्रोश रैली में जरूर शामिल हों। जो शिक्षक साथी अभी तक हड़ताल में शामिल नहीं है अथवा स्कूल ज्वाइन कर चुके है उनसे भी अपील की गई है कि वे सभी 13 अगस्त को राजधानी पहुंचकर रैली में शामिल हों। चूंकि 13 अगस्त को रविवार है अतः हड़ताल के लिए अलग से छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं है।
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने प्रदेशभर के समस्त शिक्षक साथियों से हड़ताल एवं रैली में पहुंचने की अपील की है।


