ताजा खबर

लगातार तेज बारिश का कहर – बाजार शेड का छज्जा गिरने से 6 साल के लड़के और दीवार गिरने से 10 साल की लड़की की मौत

पेण्ड्रा/दिनांक 04 अगस्त 2023

लगातार तेज बारिश का कहर –
बाजार शेड का छज्जा गिरने से 6 साल के लड़के और दीवार गिरने से 10 साल की लड़की की मौत

 

घटना पेण्ड्रा के साप्ताहिक बाजार और ग्राम नवागांव की

दो दिनों की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे पानी

 

पेण्ड्रा / लगातार तेज बारिश के कारण पेण्ड्रा के इतवारी बाजार में साप्ताहिक बाजार का छज्जा गिरने से उसमें दबकर 6 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई वहीं नवागांव में कच्ची मिट्टी का दीवार गिरने से उसमें दबकर 10 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई।

पेण्ड्रा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण हुई दुघर्टना में दो बच्चों की मौत हो गई है। पेण्ड्रा के साप्ताहिक बाजार शेड के नीचे मनोज चौधरी का परिवार अस्थाई रूप से रह रहे थे। पेशे से मजदूर मनोज का प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास स्वीकृत हुआ है इसलिए वह पुराने मकान को तोड़कर आवास निर्माण करा रहा था लेकिन लम्बे समय से किश्त की राशि नहीं मिलने की वजह से उसका आवास अधूरा होने के चलते उसका परिवार भरी बरसात में मजबूरी वश बाजार शेड के नीचे रह रहा है।

गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे उसके एकलौते बेटे श्लोक चौधरी के ऊपर बाजार शेड का छज्जा गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन टूट गई और सिर में गंभीर चोट लगा था। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर पहले पेण्ड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं होने के कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

इसी तरह से तेज बारिश के कारण ग्राम नवागांव में 10 वर्षीय बच्ची वर्षिका पिता दिनेश कंवर के ऊपर कच्ची मिट्टी के दीवार के गिरने से दीवार में दबकर उसकी मौत हो गई। वह बच्ची मूल रूप से ग्राम पुलवारीपारा (रामगढ़) की रहने वाली थी जो कि नवागांव में अपने बूढ़े नाना नानी के रहकर चौथी कक्षा में पढ़ाई करती थी। उसके नाना के घर में बहुत पुराने उजड़े हुए मकान का पुराना दीवार खड़ा हुआ था जो कि लगातार तेज बारिश के कारण गिर गया जिसके कारण उसमें दबकर बच्ची की मौत हो गई।

पहाड़ का मलबा गिरने से अमरकंटक मार्ग बाधित

लगातार हो रही बारिश के कारण केंवची से अमरकंटक जाने वाले रास्ते में सिद्ध बाबा के पास पहाड़ का मलबा सड़क पर गिर गया जिससे करीब 5 घंटे जाम लगा था। इस रास्ते को साफ कर आने जाने योग्य बनाया गया। वहीं पेण्ड्रा रोड से दुर्गा धारा, ज्वालेश्वर और करंगरा के रास्ते से अमरकंटक जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इन रास्तों में भी पहाड़ से मिट्टी बहकर आ रहे हैं वहीं कहीं कहीं पर पहाड़ से पत्थर गिरकर सड़क में आ रहे हैं।

करंट से 3 मवेशी की मौत

मरवाही के 2 गांव में बिजली का तार टूट कर गिर जाने से करंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते के बाद विद्युत विभाग का अमला घटना स्थल पहुंचकर तार से करंट की सप्लाई को बंद कर सुधार कार्य में जुट गया है।

स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे पानी

लगातार बारिश के कारण कई स्कूल परिसरों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई जिसकी वजह से बहुत से बच्चे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जा पाए। वहीं जिले के बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं। लगातार बारिश में इन जर्जर भवनों में बच्चों को बैठाना खतरनाक है। कई शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचना भी दिया है।

 

पेण्ड्रा से गौरेला मुख्य मार्ग में कई जगह गड्ढे हो गए

बारिश ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मेंटनेंस की भी पोल खोल कर रख दी है। पेण्ड्रा से गौरेला मुख्य मार्ग में नया बस स्टैंड से लेकर सेमरा तिराहे तक कई जगह गड्ढे हो गए हैं। कुछ गड्ढों में विभाग ने लाल झंडे गाड़ दिए हैं जिससे कि लोग सावधानी से गड्ढों के पास से गुजरें।

दो दिनों की लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

जीपीएम जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रमुख नदियां सोन, अरपा, तिपान, बम्हनी, तान इत्यादि नदी सहित और सभी नाले उफान पर दिख रहे हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-37370").on("click", function(){ $(".com-click-id-37370").show(); $(".disqus-thread-37370").show(); $(".com-but-37370").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });