पेण्ड्रा/दिनांक 04 अगस्त 2023
ओवर फ्लो से पानी बहाव के रास्ते को पाटने के कारण पानी भराव के दबाव से बांध फूटा
लगभग 100 एकड़ में धान के फसल को भारी नुकसान
किसानों की शिकायत पहले सुनी जाती तो नहीं फूटता बांध
कलेक्टर मौके पर पहुंची, पानी का बहाव रोकने वाले किसानों पर एफआईआर के निर्देश दिए
फसल की नुकसानी का आंकलन करने का निर्देश दिया गया
पेण्ड्रा / तेज बारिश के कारण का फूटहा बांध एक ओर से फूट गया है जिससे लगभग 100 एकड़ खेत में पानी तेज बहाव से लबालब भर जाने के कारण धान के फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने पानी का बहाव रोकने वाले किसानों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है और फसल की नुकसानी का आंकलन करने का निर्देश दिया है।
पेण्ड्रा से बिलासपुर मुख्य मार्ग के किनारे ग्राम अमरपुर के पास लगभग 40 साल पहले बनाया गया एक बांध है जिसे ग्रामीण फूटहा बांध कहते हैं। इस बांध के एक ओर ग्राम गिरारी, एक ओर ग्राम अमरपुर तथा नीचे की ओर ग्राम लटकोनी है। बांध में पानी का भराव होने के बाद ओवरफ्लो का पानी ग्राम गिरारी की ओर से छोटे से नाले के रुप बहकर जाता था, उस बहाव के नाले को इस वर्ष किसान ने मिट्टी पाटकर बंद कर दिया था। जिसकी शिकायत अन्य किसानों ने प्रशासन से करके भविष्य में होने वाली अनहोनी से अवगत करा दिया था, लेकिन प्रशासन ने न तो इस सम्बंध में कोई जांच कराया था और न ही किसी प्रकार से कोई कार्यवाही किया था।
उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि 28 जुलाई को हुए रिकार्ड 154.4 मिली मीटर बारिश से यह बांध लगभग पूरा भर गया था लेकिन उसके बावजूद भी ओवर फ्लो से पानी बहाव के रास्ते में पाटे गए मिट्टी को साफ कराने के लिए किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध में लबालब भर चुके पानी के तेज दबाव से बांध के दूसरे ओर ग्राम अमरपुर की ओर से पानी ने बांध को फोड़ते हुए बहाव का नया रास्ता बनाना शुरु कर दिया और गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे पानी के तेज दबाव में बांध फूट गया जिससे लगभग 100 एकड़ खेत में तेज बहाव के साथ ही पानी लबालब भर गया है।
इस घटना की सूचना किसानों द्वारा कलेक्टर को दिए जाने पर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया, एसपी योगेश पटेल, तहसीलदार, सीईओ सहित सिंचाई व अन्य विभाग के अधिकारी शाम को मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल जेसीबी मंगाया गया और ओवर फ्लो से पानी बहाव के पुराने रास्ते को खोलने का काम शुरू किया गया। कलेक्टर ने बहाव का रास्ता रोकने वालों के विरूद्ध एफआईआर का निर्देश दिया है और फसल की नुकसानी का आंकलन करने का निर्देश दिया है, जिससे नुकसानी का मुआवजा दिया जा सके।
किसानों की शिकायत पहले सुनी जाती तो नहीं फूटता बांध
बांध के ओवर फ्लो के रास्ते को बंद किए जाने की शिकायत किसानों ने प्रशासन से पहले ही किया था लेकिन प्रशासन ने शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं किया था। यदि किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेकर ओवर फ्लो के रास्ते में पाटे गए मिट्टी को पहले ही हटवा दिया जाता तो बांध को फूटने से बचाया जा सकता था।


