
पेण्ड्रा/दिनांक 12 जुलाई 2023
समर्थ महिला जागृति समिति ने स्कूल के बच्चों को कॉपी, पेन वितरित किया
पेण्ड्रा / समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नेवरी नवापारा के छात्र छात्राओं को कॉपी, पेन, कवर, चॉकलेट, बिस्किट इत्यादि वितरित किया गया।
समिति की सदस्यों ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान समर्थ महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, मीना शर्मा, शिल्पा जैन, विद्या राठौर, कविता थदलानी, शालिनी जालान, सत्यभामा गोयल तथा माध्यमिक शाला प्रधान पाठक डेकेस्वर श्रीवास, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक भारत राठौर, स्वप्निल सिंह पवार, विपिन मरावी आदि उपस्थित रहे। सभी में समर्थ महिला समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया।


