गरियाबंद

गरियाबंद : कल10 जून को होने वाली सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा कें लिये बनाए गये 14 परीक्षा केंद्र,और केंद्र वार पर्यवेक्षक नियुक्त

सहायक शिक्षक एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 जून को
जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये
गरियाबंद 09 जून 2023/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शनिवार 10 जून 2023 को

प्रथम पाली में प्रातः 7ः30 बजे से सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 12ः30 बजे से शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। जिसमें 5 परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय गरियाबंद में 4-4 परीक्षा केन्द्र राजिम और फिंगेश्वर में बनाये गये है। इसी तरह एक परीक्षा केन्द्र कोपरा में बनाए गये हैं। उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद हेतु
सांख्यिकी विभाग के उप संचालक श्री ओमप्रकाश देशमुख , आईटीएस महाविद्यालय गरियाबंद के लिए जिला खनिज अधिकारी श्री फागूलाल नागेश, परीक्षा केन्द्र गुरूकुल महाविद्यालय गरियाबंद के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री बीएस यादव, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय गरियाबंद के लिए क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री इद्रभूषण साहू तथा परीक्षा केन्द्र एंजल एंग्लो पब्लिक स्कूल गरियाबंद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस चौहान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री ए.एल शेख, परीक्षा केन्द्र पं.राम विशाल पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम के लिए उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री मिथलेश देवांगन, परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार पाण्डेय, परीक्षा केन्द्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता श्री केके बंजारे तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय फनिकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर के लिए जनपद पंचायत सीईओ श्री अजय पटेल, परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा को प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव गुप्ता, परीक्षा केन्द्र श्री विरेन्द्र दीपक शिक्षा महाविद्यालय जांमगांव के लिए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री कुलेश्वर जोशी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोपरा के लिए श्रम विभाग के श्रमपदाधिकारी श्री एलेन मिंज को द्वितीय पाली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35588").on("click", function(){ $(".com-click-id-35588").show(); $(".disqus-thread-35588").show(); $(".com-but-35588").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });