Advertisement Carousel
0Shares
नवनियुक्त कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने संभाला पदभार

गरियाबंद 09 जून 2022/गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर (आई.ए.एस) श्री आकाश छिकारा ने आज शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि श्री छिकारा 2017 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी है, इससे पूर्व वे सीईओ जिला पंचायत रायपुर में पदस्थ थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, अनुविभागीय अधिकारी (रा) गरियाबंद श्री भूपेन्द्र साहू, राजिम सुश्री पूजा बंसल, देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, मैनपुर श्री हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री अनुपम आशीष टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन और जिला कोषालय अधिकारी श्री ब्रिजेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।