
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के श्री देवसिंह सोरी सहायक शिक्षक ( L B) प्राथमिक शाला डुमरघाट आज हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी के चलते आज उनका निधन हों गया।
वहीं उक्त शिक्षक की पदोन्नति प्राथमिक प्रधानपाठक में होनी थी इनकीनियुक्ति। 2005में शिक्षाकर्मी के रूप में हुई थी इसके पूर्व ये ईजीएस गुरुजी थे मैनपुर फर्जी शिक्षाकर्मी जांच के चलते इनकी पदोन्नति को परिभ्रमण सूची में रखा गया था
प्रशासनिक उदासीनता के चलते पदोन्नति की बांट जोहते जोहते दुनियां से विदा ले लिया पदोन्नति मिली रहती तो इनके परिजनों को लाभ मिला रहता जिससे वंचित होना पड़ेगा।


