Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares
    शांति समिति की बैठक सम्पन्न

    गरियाबंद 20 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री मलिक ने संगठन प्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, मीडिया प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों को शनिवार 22 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहारों को आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मानने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहना हैं। इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने कहा कि जिले में शांति सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने किसी भी माध्यम से प्रसारित होने वाले भ्रामक जानकारी और अपुष्ट खबरों से बचना चाहिए। उन्होंने भड़काऊ पोस्ट, जिससे किसी की धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो, शोसल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचना चाहिए। इस दौरान समाज प्रमुख, मीडिया प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।