सार और किचन में घुसे कोबरा नाग को रेस्क्यु कर स्नेक कैचर द्वारिका कोल ने जंगल में छोड़ा
जहरीले नाग के पकड़े जाने के बाद लोगों के जान में जान आई
पेण्ड्रा / मवेशी बांधने के सार में घुसे 6 फीट के कोबरा नाग और घर के किचन में घुसे 5 फीट के जहरीले कोबरा नाग को स्नेक कैचर द्वारिका कोल ने रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा, जिसके बाद लोगों के जान में जान आई।
कुछ दिनों पहले हुए बारिश के बाद पड़ रहे अब तेज गर्मी में उमस के कारण खतरनाक जहरीले सांप बिल से बाहर निकलने लगे हैं, जिससे इंसान के साथ ही जानवरों के जान को भी खतरा होता है। मंगलवार की सुबह पेण्ड्रा के ग्राम अड़भार में केशव यादव के घर में बने गाय बांधने के सार में 6 फीट लंबे कोबरा प्रजाति के जहरीले गेंहुआ नाग की फुफकार से पूरे घर के लोग सिहर गए। जिसके बाद उन्होंने पेण्ड्रा निवासी स्नेक कैचर द्वारिका कोल को इसकी सूचना दी। जिसके बाद द्वारिका कोल अपनी टीम के साथ वहां पहुंचा और सांप को पकड़कर बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया।
ऐसा ही मामला पेण्ड्रारोड के ज्योतिपुर में संजीव कुमार दास के मकान में देखने को मिला। इनके घर के किचन में कोबरा प्रजाति का करीब 5 फीट लंबा जहरीला काला डोमी नाग किचन में घुस गया। यह देख के मकान में रहने वाले लोग भी घबरा गए। सांप को अंदर जाते घर के लोगों ने देख लिया था इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी घर के सदस्यों को दी और फिर उन्होंने स्नैक कैचर द्वारिका कोल को बुलाया। कोबरा किचन में 14 इंच की मोटी दीवार के अंदर जा घुसा था। मौके पर पहुंच स्नेक कैचर द्वारिका कोल और उनके साथी ने दीवार को धीरे धीरे तोड़ा ताकि कोबरा को किसी तरह की चोट न पहुंचे। कोबरा को करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। इस दौरान कोबरा गुस्से में नजर आया और उसने गुस्से में 2-3 डसने के लिए फन मारा। सांप को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर द्वारिका कोल को बुलाया गया था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ब्लैक कोबरा किचन में 14 इंच की मोटी दीवार के अंदर जा घुसा था। मौके पर पहुंच स्नेक कैचर द्वारिका कोल और उनके साथी ने दीवार को धीरे धीरे तोड़ा ताकि कोबरा को किसी तरह की चोट न पहुंचे। कोबरा को पकड़कर स्नेक कैचर के द्वारा जंगल में छोड़ा दिया गया है।


