
कलेक्टर के प्रयास से पेण्ड्रा और गौरेला ब्लॉक के 299 स्कूलों में ईजीएल योजनान्तर्गत पढ़ाई शुरु
कलेक्टर ने पहले दिन प्रायमरी स्कूल कुड़कई का किया निरीक्षण
पहली कक्षा के बच्चों को अक्षर एवं शब्द ज्ञान सिखाने के लिए शुरू किया गया है नया प्रयोग
पेण्ड्रा / प्रायमरी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को अक्षर एवं शब्द ज्ञान सिखाने के लिए गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के प्रयास से 02 नवंबर बुधवार से पेण्ड्रा और गौरेला ब्लॉक के 299 स्कूलों में मोर आखर (अर्ली ग्रेड लिटरेसी) ईजीएल योजनान्तर्गत पढ़ाई शुरु की गई है, जिसका निरीक्षण विभिन्न स्कूलों में पहले ही दिन कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया और शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया। दो ब्लॉक के प्रायमरी स्कूलों के बच्चों के लिए नया प्रयोग शुरू किया गया है, जिसके तहत सभी स्कूलों में एक एक कमरों को विभिन्न आकर्षक चित्रों से सजाया जा रहा है और उसी बच्चों का शब्द ज्ञान बढ़ाने के लिए की उपयोगी पुस्तकों को रखकर उसी कमरे को लाइब्रेरी भी बनाया जा रहा है।
मंगलवार को विकासखंड पेण्ड्रा अन्तर्गत प्रायमरी स्कूल कुड़कई में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, बीईओ आरएन चंद्रा, बीआरसीसी प्रवीण श्रीवास द्वारा ईजीएल कक्ष का निरीक्षण किया गया और पाठ्यक्रम के प्रथम सप्ताह के पहले दिन की पढ़ाई की शुरूआत की जानकारी कक्षा शिक्षिका सुधा शुक्ला से ली गई और मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान बच्चों द्वारा कलेक्टर का पुष्प गुच्छ से भेंटकर स्वागत किया गया। कलेक्टर ने भी बच्चों से घुलमिलकर उन्हें अच्छे से मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
डीईओ एनके चंद्रा ने भी पहले दिन प्रायमरी स्कूल बेलगहना टोला का निरीक्षण किया गया वहीं बीआरसीसी गौरेला संतोष सोनी ने सीख समन्वयक सरस्वती यादव के साथ प्राथमिक शाला गांगपुर में ईजीएल का अवलोकन किया गया। संकुल केंद्र खोडरी के अंतर्गत प्राथमिक शाला खोडरी, रानीझाप, हरिपुर, नारायन टोला एवं बढ़ावनडाँड में एबीईओ आदित्य पाटनवार, मास्टर ट्रेनर योगेश राजपूत, सीएसी प्रकाश भारद्वाज द्वारा ईजीएल के प्रथम दिवस की गतिविधि के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई।


