Advertisement Carousel
0Shares

होली से पहले मातम , खेलते-खेलते टब में गिरने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत

रायगढ़/घरघोड़ा: होली के रंग में डूबने की तैयारी कर रहे एक परिवार पर उस वक्त गमों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका 10 माह का मासूम खेलते-खेलते पानी से भरे टब में गिर गया। मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

घटना रायकेरा की है, जहां रिहान्स महंत, पुत्र नरेश महंत, दोपहर में अपने घर के आंगन में खेल रहा था। मासूम की मासूमियत से बेखबर परिजन अपने काम में लगे थे, तभी अचानक वह पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। जब तक परिजनों की नजर पड़ी, तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं।

होली के ठीक पहले इस हृदय विदारक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। खुशियों की जगह अब घर में मातम पसरा है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की असमय मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है। यह हादसा उन तमाम माता-पिता के लिए एक चेतावनी भी है, जो मासूम बच्चों को पानी से भरे स्थानों के पास खेलने देते हैं। एक पल की लापरवाही कभी-कभी जिंदगी भर का गम दे सकती है।