होली पर अफसर मुख्यालय से गायब ,जंगलों मे लगी आग वन विभाग की अग्नि सुरक्षा की खुली पोल
गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल के जंगलों मे आज़ आग लग गई होली के उपलक्ष्य मे अफसर अपने घरों को चले गये मुख्यालय मे नहीं थे मैदानी अमला होली मे व्यस्त अग्नि सुरक्षा चौकीदार आज़ होली मना रहे इसी दौरान डिवीजन के कई वन क्षेत्र मे जंगल धु धु कर जल उठी जिसे बुझाने के लियॆ कोई मौजूद नहीं रहा।
गश्त की कमी जिसके चलते निरीह जंगल राख के ढेर मे तब्दील हों गये।


