रायपुर।(होलीन्यूज)छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशअध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इस्तीफा क़ा कारण सुप्रीम कोर्ट मे लगे कोर्ट केस की चंदे के हिसाब सार्वजनिक होने से पिछले 10दिन से नाराज चल् रहे थे अचानक इस्तीफा दे दिया वहीं इस्तीफे की वजह संगठन मेउनकी पकड़ कमजोर होने और कई जिला पदाधिकारीयों के संगठन मे बढ़ते प्रभाव से खुद को पिछड़ता देख यह निर्णय लिया है उनके इस्तीफा देने से अंधभक्त टायप सहायक शिक्षकों और पदलोभियों सहित कई गोदीमीडिया को झटका लगने की प्रबल आशंकाहै जिनके लिये मनीष मिश्रा और विसंगति जीवन वाहिनी थे।
इस्तीफा उपरांत संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष क़ा दायित्य प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजूलाल टंडन को सौंप दियाहै।
समाचार समाप्त हुये।
यह समाचार मात्र मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है सच से कोसों दूर खबर पढ़ कर कोई टेंशन ना लें।
बुरा ना मानो होली है।


