Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद।गरियाबंद जिले मे सहायक शिक्षको के प्राथमिक प्रधानपाठक  पद पर पदोन्नति की कार्यवाही चल रही है वही 31अक्टूबर तक शिक्षको से जो प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति नही लेना चाहते उनसे असहमतिपत्र जमा करने समय दिया गया है विकल्प या असहमति वे शिक्षक देंगे जो उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति के पात्र होंगे कई शिक्षक प्रधानपाठक पद पर  पदोन्नति नही चाहते परन्तु उच्चश्रेणी शिक्षक पद पर पात्र हो परन्तु जेडी रायपुर संभाग ने अब तक यूडीटी मे पात्र शिक्षको की अंतिम वरिष्टता सूची प्रकाशित नही की है और ना ही विषयवार पदोन्नति के रिक्त पदो को घोषित किया है जिसमे सर्वाधिक कला समूह वाले शिक्षक पेशोपश मे है अगर कही असहमति का विकल्प दे दिया अगर यूडीटी मे नाम नही आया तो पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे।

वही जिले मे ई संवर्ग और टी संवर्ग के प्राथमिक प्रधानपाठक के कुल कितने पद रिक्त है घोषित नही होने से शिक्षक परेशान है।