
रायपुर। नवनियुक्त हिन्दी माध्यम के व्याख्याताओं का प्रथम, द्वितीय, तृतीय
चतुर्थ एवं पंचम चरण अधिस्थापन प्रशिक्षण (Induction Training) पूर्ण किया जा चुका है।
उपुर्यक्त पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रायपुर के विभिन्न संस्थानों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रति सप्ताह 475
व्याख्याताओं का प्रशिक्षण संपादित किया गया है। उक्त अनुक्रम में छठवे चरण का प्रशिक्षण दिनांक 31.10.2022 से 04.11.2022 तक आयोजित किया जाना है जिसमें शेष बचे लगभग 450 व्याख्याताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह व्याख्याताओं के अधिस्थापन प्रशिक्षण
का अन्तिम बैच है। अतः यह सुनिश्चित करें कि आपके संभाग / जिले के कोई भी व्याख्याता प्रशिक्षण से वंचित न रहे। तत्संबंध में संलग्न सूची का अवलोकन कर चिन्हित व्याख्याताओं को प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि तथा स्थान पर भेजना सुनिश्चित करें।
यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है, प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता इत्यादि शासकीय नियमानुसार ही परिषद् द्वारा देय होगा।


