
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी उद्यानविस्तार अधिकारी के वेतनमान मे सुधार कर ग्रेड पे मे बदलाव किया है जिसका कर्मचारियो के वेतन मे बड़ा फायदा होगा वेतनविसंगति सुधार के रूप मे छत्तीसगढ़ सरकार ने इन कर्मचारियो के वेतनमान मे सुधार का शुरुआत कर दिया।
ग्रामीण उद्यान विस्तार
अधिकारी को वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2400 के स्थान पर वेतनमान
5200-20200 ग्रेड पे 2800 (सांतवे वेतनमान में तत्स्थानी वेतन मैट्रिक्स (Level-7) )
दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती हैं। उक्त आदेश जारी होने के दिनांक से
प्रभावशील होगा।


