
गरियाबंद 18 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा के नेतृत्व में आबकारी नियंत्रण कक्ष के टीम द्वारा ग्राम विजोपाल के जंगल में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। जहां जंगल में झाड़ के नीचे 6 नग चढ़ी भट्टी से शराब निर्माण कार्य जारी जिसे तोड़ा गया तथा शराब निर्माण कर झाड़ियों में छिपाकर रखे हुए 5 प्लास्टिक डिब्बा एवं 6 नग प्लास्टिक जैरी कैन में भरी हुई कुल 110 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ एवं अलग-अलग जगहों में झाड़ियों में छिपा कर रखे हुए बोरियों में भरी हुई महुआ लाहन 1200 कि.ग्रा बरामद हुई, जिसे आबकारी विभाग के टीम ने जप्त किया। आरोपी आबकारी टीम को देख मौके से फरार हो गया, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री दरसराम सोनी के टीम आरक्षक श्री अनिल कौशिक, सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश कुमार सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का योगदान रहा।


