जांजगीर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जांजगीर चांपा के जिलाअध्यक्ष रविंद्र राठौर की सक्रियता से प्रदेश मे 8-9 माह तक बेवजह बंद पड़े प्राथमिक प्रधानपाठक की पदोन्नति प्रारंभ हुई रवीन्द्रराठौर पदोन्नति की बाधा खुलवाने और प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर किसी प्रकार का न्यायालयीन व्यवधान नही होने खुलासा करवाया जिससे प्रदेश मे9माह से ठप्प पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी वही जांजगीर जिले आगामी 2 दिवस के भीतर प्राथमिक प्रधान पाठको की पदोन्नति हो जाएगी।


