रायपुर। प्रदेश मे पदोन्नति पर स्टे के नाम पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति बाधित थी जिसके संबंध मे जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने पूर्व मे पदोन्नत प्राथमिक प्रधान पाठको के joining पर रोक लगी थी।
इस संबंध मे सहायक शिक्षक नेता इदरीश खान ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रभास सिंह बघेल से बात की जिस पर बालोद डीईओ ने बताया की प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर किसी प्रकार की रोक नहीं है इस संबंध मे हमने डीपीआई साथ सरकार के लीगल सेल से बात की और जिले के 617सहायक शिक्षको को जिनकी पूर्व मे पदोन्नति हो चुकी थी जिनकी joining रुकी थी आज कार्यभार सह पदोन्नति आदेश जारी कर दिये।
वही सहायक शिक्षक नेता इदरीश खान ने शासन से माँग की है की अगर प्राथमिक एचएम पद पर अविलंब फरवरी 2022 के डेट से आदेश जारी हो किसी भी सहायक शिक्षक की वरिष्ठता प्रभावित ना हो।


