अध्यापक

पदोन्नति सूची जारी नहीं : बस्तर बिलासपुर रायपुर जेडी को हटाने की मांग

पदोन्नति में लेट लतीफी के लिए बस्तर, बिलासपुर और रायपुर जेडी जिम्मेदार….
छग प्रधान पाठक मंच ने माननीय मुख्यमंत्री को लिखा निवेदन पत्र….
अविलंब पदोन्नति सूची जारी करने एवं तीनो संभागों के गैरजिम्मेदार जेडी को तत्काल हटाने की मांग….

रायपुर //-
प्रदेश के पांच शिक्षा संभागों में से दुर्ग संभाग ने मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पदों पर पदोन्नति सूची जारी कर दी है साथ ही सरगुजा संभाग में भी पदोन्नति सूची लगभग फाइनल हो चुकी है व पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है। लेकिन बस्तर, बिलासपुर और रायपुर सहित तीनों संभागों ने अभी तक सूची जारी नहीं की है।
इस प्रकार उक्त तीनों संभागों में संयुक्त संचालकों (जेडी) के सुस्त रवैये व लेट लतीफे के कारण तीनो संभागों के लगभग दो हजार शिक्षकों के पदोन्नति का इंतजार लंबा हो रहा है।
उक्त मामले पर छग प्रधान पाठक मंच ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्रीमान विष्णुदेव साय जी को पत्र लिखकर संबंधित तीनों संभागों में अविलंब पदोन्नति सूची जारी करने तथा पदोन्नति में लेट लतीफी के लिए जिम्मेदार व अपने कर्तव्यों के प्रति गैरजिम्मेदार संयुक्त संचालकों (जेडी) को तत्काल इनके पदों से हटाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, राजेंद्र तिवारी, बीरेंद्र साहू व संजय नेताम ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के मिडिल स्कूलों में पदोन्नति की प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रहा है लेकिन अभी तक सिर्फ दुर्ग की सूची जारी हुई है और सरगुजा में काउंसलिंग की तैयारी चल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि तीनों संयुक्त संचालकों के सुस्त रवैये से पदोन्नति पात्र शिक्षकों का बेवजह नुकसान हो रहा। “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा…..
…….अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने तीनो संभागों में भी यथा शीघ्र पदोन्नति की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से की है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55878").on("click", function(){ $(".com-click-id-55878").show(); $(".disqus-thread-55878").show(); $(".com-but-55878").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });