प्राथमिक शाला प्रधानपाठक जिला रायपुर द्वितीय कॉउंसलिंग सम्प्पन
रायपुर। आज रायपुर जिले में प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के 36 पदों पर द्वितीय सूची की कॉउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई।छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू,एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे की अगुवाई में सफल कॉउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी समिति के अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।ज्ञात हो कि पूर्व में 220 पदों पर कॉउंसलिंग एवं पदांकन हुवा था जिसके बाद पदोन्नति न लेने के बाद शेष बचे 36 पदों पर आज कॉउंसलिंग सम्प्पन हुवा।
इस मौके पर प्रदीप साहू,अमित दुबे ,डॉ गोपा शर्मा, सुनीता लांजेवार, प्रीति शर्मा,नेहा सम्भरकर,कीर्ति सिंह ठाकुर,जलज थवाईत,थनेश साहू, नरेन्द्र वर्मा,विनोद महरा, मनोज वैष्णव, विनोद साहू, किशोर साहू, उपस्थित रहे।


