ताजा खबर

सूरजपुर के बाद महासमुंद डीईओ ने मंगवाई संहायक शिक्षक (ई. टी संवर्ग ) की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर करने वरिष्ठता सूची एवं गोंपनीय प्रतिवेदन ,पदोन्नति के मामले मे स्पष्ट निर्देश नहीं गुमराह हो रहे एलबी संवर्ग

 

 

रायपुर। महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी ने डीपीआई के दिये निर्देश का हवाला देते हुए अधीनस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारियो
महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली से
सहायक शिक्षक ई-टी संवर्ग का वरिष्ठता सूची एवं गोंपनीय प्रतिवेदन प्रस्तुत को कहा है परन्तु जारी पत्र मे स्पष्ट निर्देश का अभाव झलक रहा है आदेश मे पदोन्नति के लिए अंतिम दिवस का उल्लेख नहीं है और ना ही पत्र मे एलबी संवर्ग का उल्लेख है जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है
बैठक दिनांक 15.09.2022 को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा
दिये गये निर्देश ।
-000-
विषयान्तर्गत लेख है कि दिनांक 15.09.2022 को संचालक लोक शिक्षण
संचालनालय नवा रायपुर छ.ग. में आयोजित बैठक में प्राप्त निर्देशनुसार संहायक शिक्षक (ई. टी
संवर्ग ) की पदोन्नति प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर किये जाने के निर्देश है। जिसे
समय सीमा में पूर्ण किया जाना है ।
आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विकासखण्ड के सहायक शिक्षको (ई-टी. संवर्ग
) की वरिष्ठता सूची दिनांक 24.09.2022 को समय 11.00 बजे कक्ष प्रभारी / अधिकारी के
माध्यम से इस कार्यालय के स्थापना – 02 शाखा में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें तथा
सहायक शिक्षको का विगत पांच वर्ष का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चलअचल सम्पत्ति का विवरण
( 2018 से 2022 ) तक अनिवार्यतः प्रस्तुत करें ।
पदोन्नति की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण किया जाना है समय सीमा में जानकारी
प्रस्तुत नही करने पर विलंब की सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की
होगी ।
अधिकारी
.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26094").on("click", function(){ $(".com-click-id-26094").show(); $(".disqus-thread-26094").show(); $(".com-but-26094").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });