ताजा खबर

सेजस छुरा के बच्चों ने सीखा आपदा आने पर प्रबंधन कैसे करें?

सेजस छुरा के बच्चों ने सीखा आपदा आने पर प्रबंधन कैसे करें?

बुधवार दिनांक 21 सितंबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा में एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों ने बच्चों को आपदा आने पर उनके प्रबंधन की युक्तियां बताई। कार्यक्रम की शुरुआत सेजस प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा जी के स्वागत उद्बोधन से हुई, तत् पश्चात एनडीआरएफ टीम ने सर्वप्रथम बच्चों के साथ परिचर्चा करते हुए विभिन्न आपदा की स्थितियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एन डी आर आफ की टीम के अधिकारियों ने दो तरह के शारीरिक चोंट की बात कही, तथा दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार करने एवं हेल्पलाइन नंबर से सहायता लेने की बात बताई। तत् पश्चात उन्होंने आग लगने पर, बाढ़ आने पर एवं बिजली गिरने पर अपना बचाव किस तरह कर सकते हैं इसके मौलिक गुर से बच्चों को अवगत कराया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्राचार्य महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनडीआरएफ टीम को आगे भी इस तरह के वर्कशॉप आयोजित करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26091").on("click", function(){ $(".com-click-id-26091").show(); $(".disqus-thread-26091").show(); $(".com-but-26091").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });