
रायपुर।(दख़लछत्तीसगढ़) शिक्षको के पदोन्नति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज हाईकोर्ट की युगलपीठ पर महत्वपूर्ण सुनवाई होगी दायर याचिकाओं पर बहस लगभग पूर्ण हो चुकी है न्यायालय ने पिछले सुनवाई दौरान सरकारी पक्ष से नया एफिडेविट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था जिसके परिपालन मे शिक्षा सचिव भारतीदासन ने 23 पृष्ठीय शपथपत्र गत 16 सितंबर को प्रस्तुत कर दिया शासन के प्रस्तुत शपथपत्र मे पदोन्नति प्रक्रिया के संबंध मे पुरी जानकारी कोर्ट को दे दी है और न्यायालय से सभी याचिकाओं को खारिज करने की माँग की है वही मामले मे आज न्यायालय महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है शासन के जवाब से न्यायालय अगर संतुष्ट हो गई तो पदोन्नति पर लगी रोक वाली याचिका खारिज हो जाएगी वही पूर्व मे दायर याचिकाओं मे कोर्ट ने याचिका कर्ताओं पर जुर्माना लगाया था
इन याचिकाओं को कही खारिज किया गया तो याचिकाकर्ताओं पर भी जुर्माना लगने की संभावना बन रही अदालत का समय खराब करने के चलते।वही आगे क्या होगा आज सुनवाई मे तय हो जाएगी।


