गरियाबंद ब्रेकिंग

सार्वजनिक स्थल पर रूपये-पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 04 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1250 रुपये नगदी जप्त।

सार्वजनिक स्थल पर रूपये-पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 04 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1250 रुपये नगदी जप्त

कार्यवाही – थाना देवभोग

गरियाबंद  – गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों पर प्रभावी रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग, मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.07.2025 को थाना प्रभारी देवभोग के नेतृत्व में गश्त के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खुटगांव प्राथमिक शाला के सामने सार्वजनिक स्थल पर कुछ व्यक्ति ताश के 52 पत्तों से रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना तस्दीक पश्चात हमराह स्टाफ सहित गवाहों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को मौके पर रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम 1. मदन साव पिता मागुनी साव उम्र 30 वर्ष 2. सुशांत पटेल पिता हाडूराम पटेल उम्र 19 वर्ष, 3. मिश्री लाल यादव पिता आशाराम यादव उम्र 32 वर्ष, 4. किरटी साव पिता हेराम साव उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम खुटगांव थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.) बताया। गवाहों के समक्ष आरोपीगण के पास से एवं फड़ से कुल 1250 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्तों को जप्ती पत्रक के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कृत्य पर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आम नागरिकों से अपील है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति जुआ, मादक पदार्थों की तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो उसकी सूचना तत्काल गरियाबंद पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समाज की सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें।”
कार्यवाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

⚡ *गिरफ्तार आरोपी*

1. मदन साव पिता मागुनी साव उम्र 30 वर्ष,
2. सुशांत पटेल पिता हाडूराम पटेल उम्र 19 वर्ष,
3. मिश्री लाल यादव पिता आशाराम यादव उम्र 32 वर्ष,
4. किरटी साव पिता हेराम साव उम्र 55 वर्ष (सभी निवासी ग्राम खुटगांव थाना देवभोग जिला गरियाबंद, छ.ग.)

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-60448").on("click", function(){ $(".com-click-id-60448").show(); $(".disqus-thread-60448").show(); $(".com-but-60448").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });