गरियाबंद।गत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बीआरसीसी भवन गरियाबंद में समग्र शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक श्याम चंद्राकर के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले के पांचों ब्लॉक के दिव्यांग छात्र छात्राओं को टीएलएम एमआर कीट का वितरण किया गया।
एमआर कीट से बच्चे अध्यापन करेंगे और आसानी से सीखेंगे
इस अवसर पर एपीसी जावेद खान,बीआरसीसी लखन लाल साहू,राजनांदगांव से प्रकाश कुमार गरियाबंद बीआरपी श्रीमती तुलजा ध्रुव,सहित पांचों ब्लॉक के दिव्यांग छात्र छात्रा उनके पालक मौजूद रहे।


