मालगांव शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नाजमा खान।

गरियाबंद। शासकीय हाई स्कूल माल गांव में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नाजिमा खान अध्यक्षता नरसिंह निषाद ग्राम पटेल विशिष्ट अतिथि सरपंच पार्वती ध्रुव, मोहम्मद फारुख चौधरी अलीम खान, मोहम्मद हफीज खान, भीखम नेताम,अमर सिंह देवांशी, ईश्वरी कुंजाम, कुन्ती निर्मलकर ,यशोदा सिन्हा, कमला नेताम ,सुशीला यादव ,कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय हाई स्कूल माल गांव के समस्त शिक्षक शिक्षिकायो का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नाजमा खान ने कहा की शिक्षक ही है जो मनुष्य को इंसान बनाता है शिक्षक का स्थान मानव जीवन में भगवान और माता पिता से भी ऊपर है यही वजह है की शिक्षक के बारे में जितना भी कहा जाए कम है । शिक्षक सतीश तिवारी, प्राचार्य, आभा साहू ,संध्या साहू, इरफान कुरैशी, रितु परिहार अपराजिता ध्रुव ,सुनीता ऑडील, भारत सिन्हा, गुलाब दीवान, जया शर्मा ,तारा वर्मा, वीणा ध्रुव, श्रीमती एस गोस्वामी का सम्मान किया गया।


