गरियाबंद

प्राथमिक शाला माल गांव में छात्र छात्राओं को सरपंच और उपसरपंच ने कापी,पेन वितरण किया।

प्राथमिक शाला माल गांव में छात्र छात्राओं को सरपंच और उपसरपंच ने कापी,पेन वितरण किया।

गरियाबंद। ग्राम पंचायत माल गांव के सरपंच और उपसरपंच ने प्राथमिक शाला माल गांव में छात्र छात्राओं को कापी वितरण किया गया। कुछ दिन पहले प्राथमिक शाला और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माल गांव में शिक्षकों और शाला विकास समिति के अध्यक्षो और सदस्यों को बुलाकर पंचायत में मीटिंग किया गया ।जिसमें शिक्षकों द्वारा बताया गया ।कि कई बच्चे स्कूल में कॉपी लेकर नहीं आते है। जिसके चलते स्कूल में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रहा है। पंचायत को अवगत कराये। इस बात को सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा संज्ञान में लेते हुए कापी, पेन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिए थे ।आज प्राथमिक शाला में सरपंच पार्वती ध्रुव और हफीज खान उपसरपंच विकास समिति के अध्यक्ष रमाकांत निषाद और शिक्षाविद के सदस्य मो फारुख चौधरी, अलीम खान साथ होकर वितरण किये गये। जिसमें प्रधान पाठक रिंतु परिहार, इरफान कुरैशी ,गुलाब दीवान भारती सिन्हा, सुनीता ऑडील अप्राजिता ध्रुव, भागुराम निषाद शामिल थे।
alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25928").on("click", function(){ $(".com-click-id-25928").show(); $(".disqus-thread-25928").show(); $(".com-but-25928").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });