समाचार

मगरलोड ब्रेकिंग :- नगरी गवर्नमेंट कालेज के अतिथि सहायक प्राध्यापक की पुल के नीचे मिला लाश ,हत्या की आंशका मगरलोड पुलिस जांच में जुटी

मगरलोड ब्रेकिंग

 

नगरी गवर्नमेंट कालेज के अतिथि सहायक प्राध्यापक की पुल के नीचे मिला लाश ,हत्या की आंशका

मगरलोड पुलिस जांच में जुटी

 

 

 

 

 

 

 

संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

मगरलोड – धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के मेघा से मोहदी मार्ग पर पुल के नीचे खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।हत्या की आंशका जताई जा रही है। मगरलोड पुलिस जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी शुक्रवार की सुबह मेघा व मोहदी मार्ग के मेघा बाहरा पुल के नीचे सिर के मुंह खून से लथपथ एक लाश देखा गया । मृतक के भाई नौकेश साहू ने इसकी सूचना मगरलोड थाने को दी। सूचना मिलते ही कुरूद एसडीओपी अभिषेक केसरी मगरलोड टीआई राजेश जगत, एएसआई धनी राम नेताम ,तेजू राम सिन्हा,प्रधानआरक्षक कमलेश ध्रुव,आरक्षक कमल धृतलहरे, मनोहर गायकवाड़ ,सैनिक महेश सिन्हा घटना स्थल पर पहुँचे है। मृतक ग्राम करेली छोटी निवासी हीराधर साहू पिता भूखन लाल साहू उम्र 35 वर्ष की रूप में बताया जा रहा है।जो नगरी छीपली कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक में पदस्थ था।घटना स्थल में मोटरसाइकिल ,हेलमेट सुरक्षित पड़ा हुआ है। आंशका जताया जा रहा है कि हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया है मृतक के परिजनों ने उसकी जांच की मांग की है इस जघन्य हत्या को देखने के लिए मेघा मोहदी रोड में भीड़ हो गया है आवागमन बाधित हो रहा है

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25903").on("click", function(){ $(".com-click-id-25903").show(); $(".disqus-thread-25903").show(); $(".com-but-25903").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });