वेतन विसंगति की सालगिरह मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हेतु आज केसीजी के कलेक्टर से मिला जिला अध्यक्ष रामलाल साहू के अगुवाई में
खैरागढ़। प्रांतीय निर्देशानुसार समस्त जिलाधीश को वेतन विसंगति को लेकर गठित कमेटी का 90 दिन में किया वादा विभागीय पत्र प्रकाशित होने के बावजूद 1 साल बीतने के बाद भी मांग पूरा होना तो दूर कमेटी का रिपोर्ट तक नहीं आया है रिपोर्ट आया है माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 04.09.201को गठित कमेटी के सदस्यों को याद दिलाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा एवं नवगठित जिला KCG मे नव पदस्थ जिलाधीश श्रीमान जगदीश सोनकर जी को सहायक शिक्षक फेडरेशन ने पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया एवं हमारे वेतन विसंगति को जल्द दूर कराने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने गुहार लगाया तथा हमारे* *जिलाधीश महोदय ने हमें आश्वासन दिया कि बहुत जल्द माननीय मुख्यमंत्री तक आपकी मांगो वाला ज्ञापन भेज दिया जाएगा आज ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित सहायक शिक्षक अनुपमा यादव, पद्मा साहू, लुमेश्वरी साहू ,विभा पाटकर, प्रियंका कटरे,भुनेश्वरी लहरें ,महेश्वरी मरकाम, अनीता जंघेल, भगवती प्रसाद सिन्हा ,दुर्गेश कुमार सोनी(ब्लॉक अध्यक्ष खैरागढ़), नंदकिशोर सिंम कर ,सुधीर नायक, लेख राम वर्मा, संतोष तोड़े ,कोठारी, जयप्रकाश मंडावी ,शैलेश सोनी प्रदुमन कुर्रे, राजेश लोधी, संजू कंवर ,हब्बू कंवर, सुकालू साहू ,कृष्णा वर्मा, देवा वर्मा, चंद्र किरण, पंचराम ,केजू देवांगन ,तीरथ कुमार कमल साहू, एवं बड़ी संख्या में हमारे दोनों ब्लॉक के साथी सम्मिलित हुए


