
गरियाबंद 05 सितम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 21 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम आमदी (द) व ग्राम द्वारतरा के लोगों ने वन पट्टा प्रदान करने, ग्राम कोपरा के आनंदराम ने आठवीं व पाचवीं की अंकसूची सुधारने, ग्राम कोमा की गीतिका साहू ने श्रम कार्यालय में आधार व बैंक अकाउंट नंबर सुधार कार्य न होने, ग्राम बासीन के रमाकांत धीवर ने काबिज भूमि पट्टा दिलाने, ग्राम कोचबाय की कमलेश्वरी साहू ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि दिलाने, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास उरमाल प्रभारी अधीक्षक श्री राजेन्द्र कश्यम ने अधीक्षक के सम्पूर्ण प्रभार नहीं देने, ग्राम बोरिद के रामनाथ साहू ने डेढ़ एकड़ भूमि का पट्टा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल सहित सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।


