
गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय से 22किमी दूर स्थित ग्राम बिंद्रानवागढ़ खम्हरिपारा ने बीते रात्रि को कूलर के करेंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी सूत्रों के मुताबिक बीते रात्रि8बजे ग्राम खम्हरिपारा निवासी धरमु सिन्हा गर्मी से राहत पाने घर में मौजूद कूलर को चालू करने जा रहा था इसी दौरान कूलर में विद्युत प्रवाहित होने के चलते चिपक गया जिससे उसकी मौत हो गयी।


