
प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू की राज्य सरकार को खुली चेतावनी….कहा सरकार की हिटलरशाही और दादागिरी बर्दास्त नहीं…..
घोषणा पत्र में किए वादा पूरा करें अन्यथा परिणाम भुगतने तैय्यार रहे सरकार……
रायपुर //-
प्रदेश के राजधानी रायपुर में राज्य के हजारों सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में है।
विगत 10 अगस्त से आंदोलन लगातार जारी है आज शिक्षकों के आंदोलन का दसवां दिन है। सरकार शिक्षकों की मांगें पूरी करने के बजाय उन्हें काम पर लौटने के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा कार्यवाही का भय दिखा रही है।
इस बीच प्रदेश के कर्मचारी नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की हिटलरशाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।
हमने प्रदेश के दो दो हिटलरशाही नेता और उनकी तानाशाही रवैय्या देखा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी भी एक हिटलरशाह थे जिन्होंने अपनी जायज मांगो के लिए आंदोलन कर रहे शिक्षको को 24 घण्टे के भीतर काम पर लौटने अन्यथा बर्खास्त करने की धमकी दिए थे।
शिक्षकों को बर्खास्तगी की धमकी देने वाले हिटलरशाह अजित जोगी 2003 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद से खुद बर्खास्त हो गए थे। इसी प्रकार दूसरा हिटलरशाही डॉक्टर रमन सिंह थे जिन्होंने 2013 और 2017 के आंदोलन के दौरान शिक्षको पर कार्यवाही किया था वे भी 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर निपट गए थे।
प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य सरकार से साफ साफ और दो टूक कहा है कि सरकार आंदोलनकारी शिक्षको की मांगें तत्काल पूरा करें अन्यथा परिणाम भुगतने तैय्यार रहे। क्योकि शिक्षको को परेशान करने वाला आज तक कोई भी सरकार टिक नहीं पाया है।


