चैत्र नवरात्रि के 1 दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन व पालिका की टीम ने देवी मंदिरों का किया निरीक्षण
मंदिरों में दिए साफ सफाई के निर्देश, साथ ही एक एक वाटर कूलर लगाने की घोषणा
गरियाबंद चेत नवरात्रि के 1 दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों और पालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न देवी मंदिरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष मेमन द्वारा यहां सफाई व्यवस्था, पेयजल और अन्य सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पालिका की टीम ने नगर के दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर और गायत्री मंदिर पहुंची। यहां यहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया और जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर उनके साथ चर्चा की गई इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में देवी और मनोकामना ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, दर्शन के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां पहुंचती है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए इसके अलावा पेयजल, बैठक और भंडारा को लेकर भी उन्होंने समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार में मैंने शीतला मंदिर में लाइट गार्डनिंग और प्रांगण में चेकर लगाने को घोषणा की। इसके अलावा दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, शीतला मंदिर और राम जानकी मंदिर में एक एक वाटर कूलर लगाने, काली मंदिर में बॉन्ड्रीवाल, राम जानकी मंदिर में चेकर लगाने की घोषणा की।
There is no ads to display, Please add some