शिक्षा

हिट वेव : प्रदेश में चल रही भीषण गर्मी फिर भी स्कूल लग रहे दिनभर… स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शिक्षक संगठन ने की सुबह स्कूल लगाने की मांग….

प्रदेश में चल रही भीषण गर्मी फिर भी स्कूल लग रहे दिनभर…
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शिक्षक संगठन ने की सुबह स्कूल लगाने की मांग….

रायपुर //-
प्रदेशभर में अभी पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाएं संचालित होने के कारण दो पाली में कक्षाएं लग रही है। जिससे कि सभी जगह स्टाफ की कमी हो गई है। चूंकि परीक्षाएं सुबह 9 से 11 बजे तक है जबकि स्कूल का संचालन सुबह 10 से 4 बजे तक किया जा रहा है।
इस प्रकार दो पाली में स्कूल लगने के कारण स्कूलों में स्टाफ की कमी हो गई है। प्रदेशभर के लगभग सभी प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। अधिकांश प्राथमिक शालाएं सिर्फ दो शिक्षकीय है। ऐसे में एक शिक्षक सुबह परीक्षा ड्यूटी कर रहे है तो दूसरा शिक्षक दिनभर स्कूल लगा रहा है।
ऐसे में स्टॉप की कमी व भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह स्कूल लगाने की मांग छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग संघ छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी ने की है।
संगठन ने मांग किया है कि वर्तमान में राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह स्कूल लगाया जाए। क्योंकि सुबह 9:00 बजे के बाद भीषण गर्मी शुरू हो जा रही है और दिनभर गर्मी बनी रहती है। जिसके कारण बच्चे गर्मी में झुलस रहे है।
बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने का भी अनिवार्य आदेश है। चूंकि परीक्षा वाले बच्चे सुबह 9 बजे परीक्षा के कारण सुबह साढ़े आठ बजे से ही स्कूल आ जा रहे है। ये 11 बजे परीक्षा से छूट जा रहे है। चूंकि इन्हें अगली विषय के परीक्षा की तैयारी घर में करनी है इसलिए ये परीक्षा से छुटने के तुरंत बाद घर जाना चाह रहे है।
अब दूसरी ओर बाकी कक्षाओं के बच्चे सुबह 10 बजे से स्कूल आ रहे है। ऐसे में इन्हें 1 करने बजे खाना खिलाना रहता है। अब शिक्षक आखिर किसे कितने बजे खाना खिलाएं…????
परीक्षा वालों को 11 से 12 बजे या फिर एक बजे…??? क्योंकि परीक्षा के बाद बच्चे 1 बजे तक भूखे रहकर स्कूल में रुक नहीं सकते क्योंकि वो सुबह से बिना कुछ खाए आए रहते है। ऐसे भी भीषण गर्मी का माहौल है।
संगठन के पदाधिकारीगण चंद्रशेखर सारथी, राजेंद्र चतुर्वेदी, नरेंद्र तिवारी, महेश साहू, अलका नायक, शिवा रजक, राजेंद्र सिंह, मुकेश साहू, कल्पना सिन्हा आदि ने प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह स्कूल लगाने की मांग की है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57772").on("click", function(){ $(".com-click-id-57772").show(); $(".disqus-thread-57772").show(); $(".com-but-57772").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });