शिक्षा

सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

सहायक संचालक अमित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

 

रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने आज सोमवार 17 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण.

इस दौरान राजनांदगाव जिला के सहायक संचालक श्री आदित्य खरे और सुरगी हायर सेकेण्डरी विद्यालय के व्याख्याता सुशील नारायण शर्मा भी साथ थे.
श्री प्रवास बघेल और श्री अमित शुक्ला ने विभिन्न परीक्षा केंदो का निरिक्षण किये जिसमे चारभांठा, कोठीटोला, बोरतलाव आदि परीक्षा केंदो का निरीक्षण किये, आज से जिला मे 5 वी बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो गयी है. अमित शुक्ला ने कोठटोला के संस्कृत विद्यालय परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रक्रिया और छात्रों के बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई के समाधान के निर्देश दिए।

श्री शुक्ला ने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री “प्रवास बघेल ने बताया कि राजनांदगाव जिले मे संचालित विभिन्न परीक्षा केंदो के निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंदो मे शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न होना पाया.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57775").on("click", function(){ $(".com-click-id-57775").show(); $(".disqus-thread-57775").show(); $(".com-but-57775").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });