
गरियाबंद। जिला शिक्षाअधिकारी गरियाबंद के द्वारा ब्लॉक के प्राथमिक शाला बेंदकुरा प्रधानपाठक कुबेरनाथ मेश्राम को एकपक्षीय तरीके से निलंबित कर दिया था जिसके विरुद्ध निलंबित प्रधानपाठक कुबेर नाथ मेश्राम ने न्यायालय संभागायुक्त मे अपील प्रस्तुत कर उक्त आदेश को चुनौती दी थी प्रकरण पर सुनवाई करते हुये संभागायुक्त न्यायालय मे शिक्षक के तथ्यों को स्वीकार कर लिया इसप्रकार निलंबित प्रधान पाठक को पूर्व संस्था मेपदस्थापना देने आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है।


