गरियाबंद ब्रेकिंग

गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 07 के नामांकन में संजय नेताम ने दिखाया दम क्षेत्र क्रमांक 09 से उमेश डोंगरे ने भी भरा नामांकन….. विधायक जनक ध्रुव नहीं हुए शामिल

गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 07 के नामांकन में संजय नेताम ने दिखाया दम

क्षेत्र क्रमांक 09 से उमेश डोंगरे ने भी भरा नामांकन

 

 

*गरियाबंद :-* छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। जिला पंचायत गरियाबंद के क्षेत्र क्रमांक 07 से निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू सहित क्षेत्र के सैकड़ों मतदाताओं और वरिष्ठ जनों ने शामिल होकर संजय नेताम को विजय का आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान नामांकन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश दिखा। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पार्टी और संजय नेताम समर्थक पूरे जोश में नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने नामांकन रैली के बहाने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और अपनी ताकत दिखाई। उनके समर्थक गरियाबंद जिला मुख्यालय के रावणभाठा मैदान में एकत्र हुई जो रैली की शक्ल में गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय पहुँची जहाँ संजय नेताम ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कार्यकर्ता और आम मतदाताओं की भागीदारी से पूरा माहौल काफी जोश भरा रहा। नामांकन पश्चात कांग्रेस नेता संजय नेताम ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का अभिवादन किया तथा क्षेत्र में परिवर्तन और विकास के लिए जिताने की अपील की, उन्होंने कहा कि पूर्व के पांच वर्षों में क्षेत्र के गाँव गाँव में सभी के सुख दुख में सहभागिता निभाई है और सतत आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है जो अब चुनाव में बड़ी संख्या में मिलने वाली है। सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करने की बात उन्होंने कही। नामांकन रैली में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के सभी 37 पंचायतों के अलावा पूरे बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रमुखों, युवाओं व उनके समर्थक लगभग 100 गाड़ियों के काफिले के साथ में लगभग हजार की संख्या में पहुँचे तथा बढ़ चढ़कर नामांकन रैली में हिस्सा लिया और हाथों में संजय नेताम के समर्थन में तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए।

विधायक की अनुपस्थिति चर्चा मे 

बिंद्रा नवागढ़ विधायक जनक ध्रुव गरियाबंद मे मौजूद रहने के बाद भी संजय नेताम के नामांकन मे शामिल नहीं रहे वही वे कांग्रेस भवन मे उपलब्ध रहे और कार्यकर्ताओ से बातचीत कर रहे थे 

इस नामांकन रैली में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से युवा कांग्रेस नेता उमेश डोंगरे ने भी समर्थकों व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन भरा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता युगल पाण्डेय,जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हबीब मेमन, कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचंद नेताम, नीरज ठाकुर,कंदर्प प्रधान,जागेश्वर कोमर्रा,सुमन ध्रुव,दयाराम नेताम,पन्नालाल कपिल, हरिश्वर पटेल, गुंजेश कपिल, सुरेश मानिकपुरी,वीरेंद्र साहू,किशन मरकाम,लोकेश ठाकुर, घुराऊ राम,लखन यादव, तातु राम यादव, श्रद्धा राजपूत, नंदनी पांडे,माधव सिन्हा, गणेशू निषाद,बिसाहू सिन्हा,नूतन मरकाम,वीरेंद्र यादव,नजीब बैग,रोशन राठौर,संतोष तिवारी,सुमेर कपिल, विजय ठाकुर,ईश्वर ठाकुर,सहदेव नेताम,दलसाय मरकाम,नेपाल सोरी, टिकेश मिश्रा,चंद्रशेखर यादव,वरुण ठाकुर,कमलेश बघेल,प्रकाश कोमर्रा, हरीश देवांगन, असगर खान,सुरेश ध्रुव,महेश ध्रुव,मायाराम ध्रुव,गजेंद्र यादव,योगेश ध्रुव,आत्माराम,रामसिंह नागेश,यशवंत सेन,ओंकार ध्रुव, अमरु राम,नोहर निर्मलकर, टकेश ध्रुव, देवचरण,वीरेंद्र राजपूत,अल्तमस खान, धनंजय बिहारी,मनोज पांडे,देवानंद राजपूत,बबलू साहू,रामसिंह नेगी, राजकुमार सोरी,सेवक मरकाम,लोकनाथ साहू,धनेश नेगी,राजेंद्र साहू,जितेंद्र नेगी,टिकेश यादव, भोला साहू,ईश्वर साहू, भागवती मरकाम, खिलेंद्री मरकाम,मुकेश मरकाम,ब्रिज मरकाम,शिव निषाद,कृष्णा नाग,सहित हजारों की संख्या में पूरे जिले भर से लोग पहुंचे थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-56796").on("click", function(){ $(".com-click-id-56796").show(); $(".disqus-thread-56796").show(); $(".com-but-56796").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });