
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से युवा गोपाल नेताम ने भरा नामांकन, किया जीत का दावा स्थानीय होने का मिलेगा लाभ
गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07से गरियाबंद ब्लॉक से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी गोपाल नेताम ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय मे रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर ऋचा ठाकुर के पास अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया
चर्चा करने पर गोपाल नेताम ने कहा की समाज के आशीर्वाद और समर्थन से मैंने आज नामांकन दाखिल किया है स्थानीय युवा होने के चलते मुझे व्यपाक समर्थन सभी वर्ग का मिलेगा जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतेंगे


