
तेज तर्रार जुझारू कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जुनैद खान ने नामांकन दाखिल किया
गरियाबंद। नगरपालिका गरियाबंद निकाय चुनाव में कांग्रेस से घोषित वार्ड 15 से पार्षद उम्मीदवार जुनैद खान ने आज कांग्रेस प्रत्याशियों के काफिले के साथ अपना नामांकन दाखिल किया और अपने जीत का दावा किया श्री खान गरियाबंद नगर में एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जो विभिन्न समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से उठाते रहे है उनकी छबि जुझारू निष्पक्ष है जिसका लाभ इस चुनाव में मिलेगा ।


