छत्तीसगढ़ समाचार

छत्तीसगढ़ी फिल्म भुलावे झन मया ल का पोस्टर रिलीज

छत्तीसगढ़ी फिल्म भुलावे झन मया ल का पोस्टर रिलीज
——————————————–

 

कोरबा,
दिनांक 26/5/24 को शाम 5 बजे कोरबा घंटाघर में स्थित साहित्य सदन में छत्तीसगढ़ी फिल्म भुलावे झन मया ल का ऑफिशियली पोस्टर रिलीज की गई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव , ख्याति प्राप्त कवि शायर मो यूनुस डेनियल पूरी, दिलीप अग्रवाल,नागेश ठाकुर साथ ही फिल्म के निर्माता पुरुषोत्तम कश्यप फिल्म के संपादक मुकेश स्वर्णकार फिल्म के कलाकार और गणमान्य नागरिक सामिल हुए ।
फिल्म के निर्माता पुरुषोत्तम कश्यप ने बताया की बहुत संघर्ष के साथ ये फिल्म को पूरा कर पाए
फिल्म के निर्देशक क्रांति शर्मा ने बतलाया की 28 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी लगाई पूरी यूनिट ने कड़ी मेहनत की फिल्म पूर्ण हो कर सेंसर के लिए भेजी गई है जो 5 जून तक हो जायेगी साथ ही फिल्म सिनेमा घरों में शीघ्र प्रदर्शित की जाएगी
फिल्म के कलाकार है परितोष सिंह बघेल , रामेश्वरी पटनायक, पुष्पा शांडिल्य, नरेंद्र काबरा, विनय अम्बष्ठ,दीपा महंत,तरुण बघेल, बबली महंत, सूरज श्रीवास, पहेली चौहान , घनश्याम श्रीवास ,पुष्पा रोज, सौम्या मानिकपुरी सीमा तिवारी,जितेंद्र वर्मा, मनोहर लाल,आदि है पूरे कार्यक्रम का संचालन किया जितेंद्र वर्मा जी ने

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49444").on("click", function(){ $(".com-click-id-49444").show(); $(".disqus-thread-49444").show(); $(".com-but-49444").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });