शिक्षा

शास प्राथ शा नवापारा में संकुल प्राचार्य धुरकोट की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ : समर कैंप 2024

शास प्राथ शा नवापारा में संकुल प्राचार्य धुरकोट की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ : समर कैंप 2024

 

 


——————-
जिला प्रशासन जांजगीर चांपा के अभिनव पहल पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वैच्छिक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जांजगीर चांपा जिला प्रशासन और माननीय कलेक्टर महोदय आकाश छिकारा जी की ये पहल रंग भी ला रही है। शिक्षक शिक्षिकाएं स्वप्रेरित होकर समर कैंप का संचालन कर रहे हैं। कई विद्यालय पहले दिन छात्रों की रैली निकालकर समर कैंप का प्रचार कर रहे हैं और छात्रों से समर कैंप में भाग लेने बच्चों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में धुरकोट संकुल के शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय के सलाह मशवरा से नवापारा प्राथमिक शाला में 7 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। उनका कहना है कि समर कैंप से छात्रों में छुपी बहुमुखी प्रतिभा सामने आती है। इस दौरान प्रधानपाठक रामबिलास डाहरे ने बताया कि 7 दिन अलग अलग गतिविधियों से जोड़कर समर कैंप में चित्रकला, रंगोली, पेंटिंग, मेहंदीकला, साज सज्जा निबंध, कहानी लेखन हस्तलिपि लेखन, नृत्य, गायन, वादन, खेलकूद आदि गतिविधियां कराई गई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य श्रीमती सुषमा स्वरूप ने प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने, पालकों को निरंतर शाला परिवार से जुडे रहने, शिक्षकों को समय समय पर बच्चों के आंकलन करते रहने, बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश पूर्व आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किया।

इस मध्य समन्वयक महोदय ने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन, क्रियात्मक गतिविधियों के लिए विद्यालय परिवार और अजीम प्रेम जी फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समर कैंप के दौरान बच्चों ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग लिया। समर कैंप के समापन समारोह में संकुल प्राचार्य मैम श्रीमती सुषमा स्वरूप, शैक्षिक समन्वयक श्री मनींद्र कुमार पाण्डेय, प्रधानपाठक रामबिलास डाहरे, स्टाफ के सदस्य अजय तिवारी, भूपेंद्र राठौर, कानन श्रीवास्तव, अंबा पटेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से विशाखा चौधरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49288").on("click", function(){ $(".com-click-id-49288").show(); $(".disqus-thread-49288").show(); $(".com-but-49288").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });