Advertisement Carousel
    0Shares
    कलेक्टर श्री उइके ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैम्प आयोजन कराने के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक  
     समर कैम्प के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों की दी जायेगी जानकारी

    गरियाबंद 28 अप्रैल 2025/ राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री बीएस उइके ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक कर ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए समर कैम्प आयोजित करने के मार्गदर्शन दिये। उन्होंने कहा कि 01 मई से 15 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों से उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सकता है। इसके लिए विद्यार्थियो के पालक एवं उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन भी काफी उपयोगी है। छात्र-छात्राओं में रचनात्मक गतिविधियों के अदान-प्रदान के लिए समर कैम्प का आयोजन किसी स्कूलों अथवा सामुदायिक स्थानों में किया जाये। इसमें कला क्षेत्र एवं रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को बुलाकर उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिलाये। साथ ही अपने आसपास के बड़े संस्थानों जैसे औद्योगिक संस्थान, हॉस्पिटल, डाकघर, बैंक, कलेक्ट्रेट, पुलिस कार्यालय, अन्य स्थलों का भ्रमण कराये। इसके अलावा समर कैम्प में चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्यु, खेलकूद, अपने गांव-शहर का ऐतिहासिक परिचय सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी से भी अवगत कराये। कलेक्टर ने कहा कि समर कैम्प के आयोजन से पहले शाला विकास समिति एवं पालक-शिक्षक समिति से सहमति ले लिया जाए। यह आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक रहेगा तथा समर कैम्प का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 9.30 के मध्य संचालित करने को कहा। इससे बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा। उन्होंने कहा कि समर कैम्प के दौरान विभिन्न गतिविधियों में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम कराकर सम्मानित किया जाए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के सारस्वत, एडीपीओ साक्षर भारत श्री बुद्धविलास सिंह, गौरव गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्री मनोज केला, सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।