
संजू साहू ने बेसहारा मां के निधन होने पर बेटा बन के उठाया अर्थी
आज भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में श्रीमती मीना साहू जी जो की 2018 से अब तक रहते थे जिसका का निधन हो गया मीना साहू जी के कोई परिवार नई होने से ग्राम पंचायत कोकड़ी के उप सरपंच संजू साहू ने बेटा बन के के अर्थी दिया और और इस पुनीत कार्य में हीरा शांति के हार्डवेयर के भावेश सिन्हा जी प्रकाश सोनी जी बेल्टुकरी के सरपंच रामप्रकाश देवागान जी आकाश जी खीरशिंग यादव जी और आश्रम के सभी सदस्य गण मिलकर मृत आत्मा को शांति दिए


