ताजा खबर

विंध्य के जरुरतमंद छात्रों को मिलेगी स्कालरशिप

भोपाल । बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट विंध्य के आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर परिवार के स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत उदीयमान, मेधावी तथा प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करेगा| इसके साथ ही ग़रीब और कमज़ोर वर्ग के प्रदेश स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले जरुरतमन्द छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जायेगी| ट्रस्ट की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां स्थित बघेलखंड भवन में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये। इसमें भोपाल में रह रहे ग़रीब एवं ज़रूरतमंद विंध्य के निवासियों को उनके वैवाहिक आयोजन के लिए सहायता करने तथा विंध्यवासी प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों एवं अवकाश प्राप्त लोगों का सम्मान करने का भी ट्रस्ट ने निश्चय किया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग व अन्य राज्यों और केंद्रीय सेवाओं में सफलता प्राप्त प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-48353").on("click", function(){ $(".com-click-id-48353").show(); $(".disqus-thread-48353").show(); $(".com-but-48353").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });