Advertisement Carousel
    0Shares

    रायगढ़। छतीसगढ़ सवरा समाज पूर्वी रायगढ़ जशपुर छेत्र के जिलाध्यक्ष सुना धर विशाल, जिला सचिव दिलीप भोय, ब्लॉक अध्यक्ष तमनार माया राम सरल ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ फरसा बहार टिकेनोनी विशाल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जशपुर टिकेश्वर भोय एवं सवरा समाज पदाधिकारी एवं महिला मंडल के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया मे ग्राम लीब रा एवं ग्राम गंझीया डीह मे सबरी मंदिर निर्माण हेतु सामाजिक पदाधिकारी यों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय जी की धरम पत्नी श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी मांग पत्र सौपा तथा जिलाध्यक्ष सुनाधर विशाल ने cm मैडम को अवगत कराया की गंझीया डीह मे सन 1972से शबरी माता का पूजन करते आ रहे है ग्राम लिबरा ब्लॉक तमनार मे भी समाज के लोग माता शबरी का पूजन करते आ रहे है आज शबरी मंदिर दोनों जगह के लिए फरसा बहार ब्लॉक के ग्राम गंझीयाडीह एवं तमनार ब्लॉक के ग्राम लिबरा मे शबरी मंदिर की आवश्यकता है, आदिवासी समाज की परम्परा की रक्षा को बनाये रखने के लिए समाज की आराध्य कुलदेवी की पूजन कर समाज को सही दिशा ले जाने के लिए समाज द्वारा पहल किया जा रहा है आज मुख्यमंत्री निवास कैंप कार्यालय बगिया मे पचास से भी अधिक संख्या मे समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे माननीय महोदया जी ने दोनों मांगो को पूरा कराने का भरोसा दिलायी सवरा समाज टीम द्वारा cm मैडम को ह्रदय से धन्यवाद दिया