Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए चढ़े युवक की पेड़ से गिरने से हुई मौत

    घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी मे तेन्दु पेड़ पर चढ़े युवक की करेंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई है।

    प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पीलाबर राठिया आज सुबह तेन्दु पत्ता तोड़ने भलवाही पथरा जंगल गया था भलवाही पथरा के जंगल मे स्थित पेड़ का तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था तेन्दु पेड़ के बगल मे 11 केवी का तार गुजरा है। पीलांबर राठिया पत्ता तोड़ते पेड़ का डंगल तार को चपेट मे आया अपर युवक जमीन मे गिरा। जिसे तत्काल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल घरघोड़ा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने चेक करने पर बताया कि पिलाबर राठिया की मौत हो गई है परिजनों ने घरघोड़ा पुलिस को घटना की सुचना दी गई है । परिजनों की सुचना पर थाना मे मर्ग कायम कर लिया गया है एएसआई खेमराज पटेल मामले की जाँच मे जुट गये है