Advertisement Carousel
    0Shares
    अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो शिक्षक निलंबित
    प्राथमिक शाला साहेबिनकछार के सहायक शिक्षक श्री हरिराम नाग एवं प्राथमिक शाला भरूवामुड़ा के सहायक शिक्षक श्री नरेश कुमार कश्यप निलंबित
    गरियाबंद 07 मई 2025/अध्यापन कार्य में लापरवाही, अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा कर्तव्य अवधि में मद्यपान के स्थिति में पाये जाने के कारण दो सहायक शिक्षकों को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है। विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत प्राथमिक शाला भरूवामुड़ा के सहायक शिक्षक श्री नरेश कुमार कश्यप एवं प्राथमिक शाला साहेबिनकछार के सहायक शिक्षक श्री हरिराम नाग को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।