अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण दो शिक्षक निलंबित
प्राथमिक शाला साहेबिनकछार के सहायक शिक्षक श्री हरिराम नाग एवं प्राथमिक शाला भरूवामुड़ा के सहायक शिक्षक श्री नरेश कुमार कश्यप निलंबित
प्राथमिक शाला साहेबिनकछार के सहायक शिक्षक श्री हरिराम नाग एवं प्राथमिक शाला भरूवामुड़ा के सहायक शिक्षक श्री नरेश कुमार कश्यप निलंबित
गरियाबंद 07 मई 2025/अध्यापन कार्य में लापरवाही, अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा कर्तव्य अवधि में मद्यपान के स्थिति में पाये जाने के कारण दो सहायक शिक्षकों को निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है। विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत प्राथमिक शाला भरूवामुड़ा के सहायक शिक्षक श्री नरेश कुमार कश्यप एवं प्राथमिक शाला साहेबिनकछार के सहायक शिक्षक श्री हरिराम नाग को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।