ताजा खबर

संभागायुक्त  महादेव कावरे वनांचल क्षेत्र के ग्राम मदनपुर के समाधान शिविर में पहुंचे हितग्राहियों को वितरित किए मत्स्य जाल, पीएम किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक पंजीयन आईडी सहित अन्य सामग्री समाधान शिविर के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश संभाग आयुक्त ने ग्रामीणों को दिलाई जल संरक्षण शपथ।

संभागायुक्त  महादेव कावरे वनांचल क्षेत्र के ग्राम मदनपुर के समाधान शिविर में पहुंचे
हितग्राहियों को वितरित किए मत्स्य जाल, पीएम किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक पंजीयन आईडी सहित अन्य सामग्री
समाधान शिविर के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश
संभाग आयुक्त ने ग्रामीणों को दिलाई जल संरक्षण शपथ
गरियाबंद 07 मई 2025/ सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण के तीसरे दिन जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन आज गरियाबंद विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम मदनपुर में किया गया। जहां काफी संख्या में मदनपुर कलस्टर के 15 गांव के ग्रामीणजन उपस्थित होकर अपने – अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। शिविर में संभाग आयुक्त श्री महादेव कावरे सहित कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने शामिल होकर लोगों को विभागीय योजनाओं एवं उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर लोगों को लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान संभाग आयुक्त श्री कावरे ने शिविर में मौजूद लोगों को जल संरक्षण के संबंध में जागरूक करते हुए जल शपथ भी दिलाई। उन्होंने लोगों को जल के बचाव के लिए कार्य करते हुए फसल परिवर्तन एवं अधिक पानी के आवश्यकता वाले फसलों के बदले कम पानी और अधिक उत्पादन वाले फसल लेने की भी अपील की। शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत कृषि विभाग द्वारा 5 पात्र हितग्राहियों को एग्रीस्टेक पंजीयन आईडी, 05 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार मत्स्य विभाग द्वारा ग्राम धमना के जागेश्वर नाग को मत्स्य जाल प्रदान किया गया। तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो बच्चों का अन्न प्रासन्न एवं दो गर्भवती माताओं को गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस दौरान शिविर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत, एसडीएम श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें गांव, गरीब, किसान की प्रगति और खुशहाली के लिए सतत् कार्य कर रही हैं। साथ ही ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।  संभाग आयुक्त श्री कावरे ने विभागीय अधिकारी – कर्मचारी को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग में लापरवाही से संबंधित शिकायतें नहीं आनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी – कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बीएस उइके ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए सभी मांगों और समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने की बात कही। इस दौरा पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक, नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणजन गांव में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर गांव में गठित महिला कमांडो को सूचित करें साथ ही पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दे। इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर ने भी समाधान शिविर को संबोधित करते हुए लोगों से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58892").on("click", function(){ $(".com-click-id-58892").show(); $(".disqus-thread-58892").show(); $(".com-but-58892").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });