गरियाबंद

पत्नी से मारपीट कर रहे शराबी जीजा के बीच बचाव करने पर साले को टंगिया से काट डाला हुई मौत …..आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद। बीते दिन ग्राम तंवरबहरा निवासी बंसीराम ध्रुव  जोकी अपनी पत्नी संतोषी ध्रुव को खाना नहीं देने की बात को लेकर विवाद कर रहा था इसी दौरान उसका साला पंडरीपानी निवासी सनत कुमार जो अपनेजीजा बंसीलाल के घर रह कर रोजी मजदूरी करता था जब जीजा ने उसकी दीदी संतोषी को विवाद कर शराब के नशे में मारपीट कर रहा था जो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने बीच बचाव के लिये सामने आया जिससे गुस्सा होकर उसके जीजा बंसीलाल ने घर में  रखे टंगिया से अपने साला सनत कुमार कुमार को चेहरे पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई आरोपी बंसीलाल ने घटना के बाद खुद थानासिटी कोतवाली पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। वहींघटना केबाद गरियाबंद पुलिस ने प्रकरण कायम कर विवेचना में ले लिया है मृतक के लाश का आज पोस्टमार्टम कर पंचनामा बना कर परिजनों को सौंप दिया मामले की जाँच सिटी कोतवाली प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े कर रहे है।

घटना के बाद बंसीलाल की पत्नी बेहोश होगई जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है उसका उपचार जारी है

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-48201").on("click", function(){ $(".com-click-id-48201").show(); $(".disqus-thread-48201").show(); $(".com-but-48201").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });